G-20 Summit 2023 : आज भारत आएंगे दुनियाभर के ताकतवर नेता, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों का पहरा

G-20 Summit 2023 Delhi

G-20 Summit 2023 Delhi :  भारत में पहली बार दुनिया में आर्थिक दृ²ष्टिकोण से दिग्गज 20 देशों के शीर्ष नेता एकत्रित होने जा रहे हैं। शिखर सम्मेलन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जापान के पीएम फुमियो किशिदा और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा से लेकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की अगवानी के लिए दिल्ली पूरी तरह से सज-संवर चुकी है।

G-20 Summit 2023 Delhi

आज भारत आएंगे दुनियाभर के ताकतवर नेता, चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा कर्मियों की कड़ी नज़र।

G20 Summit Delhi : राष्ट्रीय राजधानी में जी-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। खासतौर पर नई दिल्ली जिले को दिल्ली पुलिस और पारा मिलिट्री समेत सभी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया है। गुरुवार देर रात 12 बजे नई दिल्ली जिले की सभी सड़कों पर मजबूत बैरिकेडिंग कर वहां बड़ी संख्या में पारा मिलिट्री और दिल्ली पुलिस की तैनाती की गई है। नई दिल्ली जिले में आम लोगों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। वे अपने वाहनों से प्रवेश नहीं कर सकेंगे। किसी आवश्यक कार्य वश अगर कोई नई दिल्ली जिले में पैदल जाना चाहेंगे तब वैध कारण व सुरक्षा जांच के बाद उन्हें जाने दिया जाएगा। साथ ही अगर कोई मेट्रो से नई दिल्ली जिले के अंदर किसी मेट्रो स्टेशन पर उतरकर जिले में पैदल जाना चाहेंगे तो उन्हें भी जाने दिया जाएगा, लेकिन जगह-जगह उन्हें सुरक्षा जांच का सामना करना पड़ सकता है।

 

ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवथा

शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली के जिन 16 होटलों में ठहरेंगे, वहां मल्टी लेयर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए गए हैं। अलग-अलग एजेंसियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। सभी 40 कारकेड की अगुवाई के लिए 40 ट्रैफिक डीसीपी की तैनाती की गई है।

 

ट्रैफिक डीसीपी होटलों के बाहर तैनात रहेंगे, जब भी कोई कारकेड होटलों से प्रगति मैदान, राजघाट अथवा कहीं अन्य जगहों पर जाएगा, सभी कारकेड के आगे एक-एक ट्रैफिक डीसीपी चलेंगे। किस देश के कारकेड के साथ कौन ट्रैफिक डीसीपी चलेंगे। इसकी जिम्मेदारी उनके नामों के साथ तय कर दी गई है। प्रगति मैदान के पास भी तीन ट्रैफिक डीसीपी की तैनाती रहेगी जो वहां आने वाले वाहनों की पार्किंग आदि सारे प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Also Read This :-  ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पत्नी के साथ अक्षरधाम मंदिर में की पूजा-अर्चना, विजिटर डायरी में लिखा खास मैसेज

 

हाई राइज मार्केट तीन दिन के लिए किया गया सील

विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था सागर प्रीत हुड्डा का कहना है कि जी-20 की सुरक्षा के व्यापक रूप से इंतजाम किए गए हैं। गुरुवार देर रात नई दिल्ली की सभी सरकारी प्रतिष्ठानों की हाई राइज बिल्डिंग सील कर दी गई। उधर नई दिल्ली से सटे मध्य जिले के दरियागंज और कमला मार्केट इलाके की भी सभी सरकारी हाई राइज बिल्डिंग तीन दिनों के लिए सील कर दी गई हैं ।s

नई दिल्ली जिले में जब भी कोई बड़ा अरेंजमेंट होता है, तब वीवीआईपी रूटों के कारण कुछ आवासीय सोसाइटियों के प्रवेश द्वारों को भी सील कर दिया जाता है। जिला पुलिस के पास उक्त सोसाइटियों की सूची है उसी के अनुरूप ऐसा किया जाएगा। आवासीय सोसाइटियों के प्रवेश द्वारों को हमेशा सील नहीं रखा जाएगा।

ऊंची इमारतों पर सुरक्षा कर्मीयो को किया गया है तैनात 

जिले की सभी ऊंची इमारतों पर पारा मिलिट्री के कमांडो की तैनाती कर दी गई है जो 10 सितंबर तक राउंड द क्लाक तैनात रहेंगे। कारकेड निकलने व अन्य वीवीआईपी रूटों के दौरान जिले की सड़कों पर अत्यधिक सर्तकता बरती जाएगी। किसी भी हवाई हमले व ड्रोन हमले को रोकने के लिए सेना के डीआरडीओ व एयर फोर्स ने राजधानी में जगह-जगह ऊंची इमारतों पर एंटी ड्रोन सिस्टम लगा दिया है।

कई मार्केट को किया गया सील

नई दिल्ली जिले में आने वाले सभी महत्वपूर्ण मार्केट कनाट प्लेस, खान मार्केट, बंगाली मार्केट की सभी दुकानों को देर रात 12 बजे सील कर दिया गया। जिले में केवल राशन व दवा की दुकानें ही खुली रहेंगी। नई दिल्ली जिले में जगह-जगहों सड़कों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। हर बैरिकेड के पास बड़ी संख्या में पारा मिलिट्री व दिल्ली पुलिस की तैनाती कर दी गई है। पूरा जिला पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था , ड्रोनों द्वारा रखी जा रही नज़र

शिखर सम्मेलन को लेकर हरियाणा से सटे सिंघु बार्डर, लामपुर बार्डर, औचंदी बार्डर और गांवो से दिल्ली में प्रवेश करने वाले रास्तों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। बृहस्पतिवार शाम को सिंघु बार्डर से दिल्ली में प्रवेश करने वाले हर वाहनों की जांच की गई। वाहनों के नंबर, चालकों के नाम नोट करने के साथ-साथ उनसे दिल्ली आने का कारण भी पूछा जा रहा था।

अलीपुर थाने के एसएचओ सतिंद्र पाल सिंह ने बताया कि दो शिफ्ट में करीब 150 पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों को सिंघु बार्डर पर तैनात किया गया है। इसके अलावा हरियाणा से आने वाले हर रास्ते पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच करने के साथ-साथ ड्रोन से भी नजर रखी जा ही है। फिलहाल, किसी वाहन को दिल्ली आने से नहीं रोका गया है।

 

Also Follow On : Instagram 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *